छातापुर. प्रखंड के लालपुर गांव स्थित ब्राह्मण टोला में शनिवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह एकादशी उद्यापन का शुभारंभ किया गया. सरोजनी शक्ति निवास परिसर में आयोजित अनुष्ठान के अवसर पर प्रातः काल कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा में 151 महिलाएं शामिल हुई. लाल व पीले परिधानों में सुसज्जित महिलाएं माथे पर कलश लिए हर हर महादेव. जय भोलेनाथ के जयकारे लगा रही थी. आयोजनकर्ता डॉ शक्तिनाथ झा के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा सुरसर नदी के शिवनी घाट पर पहुंची. जहां कथावाचक आचार्य श्री ज्योतिष झा के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के बीच महिलाओं ने कलश में जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल के लिए निकल पड़ी. इस दौरान भोलेनाथ व जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने लालपुर अवस्थित शिवालय एवं काली मंदिर की परिक्रमा करने के उपरांत जल भरे कलश को यज्ञ स्थल पर रखकर पूजन किया. सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने से इलाके में धर्मप्रेमियों के बीच श्रद्धा और उल्लास का माहौल बन गया है. आचार्य ज्योतिष झा ने बताया कि प्रथम दिन भक्ति से ही भगवान की प्राप्ति हो सकती है इस संदर्भ में कथावाचन किया जायेगा. बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से श्रोता पुण्य के भागी बन जाते हैं. आयोजन कमेटी के सदस्य एवं रामपुर पंसस बिमल झा ने बताया कि 06 जून रोज शुक्रवार को सात दिवसीय भागवत कथा का समापन होगा और रात्रिकाल एकादशी उद्यापन किया जाएगा. कलशयात्रा में सरोजनी देवी, सरयूग प्रसाद मंडल, जीवनाथ झा, रंजीत उर्फ पप्पू झा, राजेंद्र सिंह, बेचु सहनी, पारसनाथ झा, बेचन झा, सुमन झा, बिनोद झा, राधा राय, शिवशंकर सिंह, विद्यानंद सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुमित झा, कौशल झा, गौतम झा, राघव झा सहित सैकड़ों ग्रामवासी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है