फोटो – 09 कैप्सन – झांकी प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि, सुपौल श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी में पांच दिवसीय महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास का संगम बनकर सामने आ रहा है, जिसकी तैयारी को लेकर आयोजकों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. झुलनोत्सव को विशेष बनाने के लिए ठाकुरबाड़ी परिसर को आकर्षक रंग-रोगन, साज-सज्जा और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. मंदिर की भव्य सजावट को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आध्यात्मिक वातावरण में आत्मविभोर हो रहे हैं. महोत्सव के दौरान 08 और 09 अगस्त की संध्या को विशेष भक्ति जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे. कार्यक्रम में धनबाद से रानी मनजीत कौर, फारबिसगंज से आंचल प्रिया, कटिहार से लोकप्रिय कलाकार पप्पू गो राज जी कानपुर से आए कलाकारों द्वारा ऐतिहासिक झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. व्यापक स्तर पर की गई तैयारी, युवाओं का भी सहयोग इस महोत्सव की तैयारी श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी समिति द्वारा व्यापक स्तर पर की गई है. आयोजन की सफलता के लिए समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर, सचिव रमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, साथ ही अशोक शर्मा, दिलीप शर्मा, शंभू भगत, वीरेंद्र चौधरी, त्रिवेणी चौधरी, पंकज कुमार सिंह, संतोष शाह, रामकुमार चौधरी, दीपक कुमार सहित अन्य सदस्यों और स्थानीय युवाओं ने मिलकर सराहनीय सहयोग दिया है.अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित महोत्सव में शामिल होकर धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति का लाभ लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

