सुपौल. सावन माह के अंतिम सप्ताह में जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में धूमधाम से झूलनोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. राधा-कृष्ण के अनूठे प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी को झूले पर विराजमान कर भक्त उनके प्रेम और सुख की कामना करते हैं. झूलनोत्सव के क्रम में विभिन्न मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्टेशन चौक स्थित बाबा नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में तीन दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र कुमार अमर, मंदिर समिति के सदस्य एवं नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमन उर्फ पप्पू ठाकुर, गोविंद पासवान, लखन चौधरी, ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार और टुनटुन भगत सहित अन्य लोगों ने मंदिर के पुजारी और जागरण में शामिल कलाकारों को चुनरी भेंटकर सम्मानित किया. शाम होते ही कलाकारों ने सुरीले भजनों से वातावरण को भक्ति रस में रंग दिया. मौसम खराब रहने के बावजूद श्रद्धालु देर रात तक भजन-संध्या का आनंद लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

