सुपौल जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र कल्याणबिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. साथ ही आज से इस अभियान को राज्य के सभी 38 जिलों में शुरू किया गया. इस परिपेक्ष में जन सुराज पार्टी की सुपौल जिला इकाई ने स्थानीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इस अभियान की शुरुआत की. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान बिहार बदलाव का अभियान है. इस अभियान की शुरुआत करते हुए हम जिलावासियों से निवेदन करते है कि लालू, नीतीश और मोदी के विश्वासघात और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ इस जन अभियान से जुड़े. नीतीश सरकार से सवाल करते हुए जिला महासचिव ने कहा कि हम पूछना चाहते है कि आखिरकार 2023 की जातीय जनगणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि कब मिलेगी. जिला महिला अध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा कि 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा परिवारों को घर बनाने के लिए 3 डिसमिल जमीन के वादे का क्या हुआ. सुपौल जिला प्रभारी केशव भंडारी ने कहा कि भूमि सर्वे के नाम पर वंशावली बनाने, रसीद काटने और जमीन के दाखिल-खारिज और जमाबंदी में लूट कब रुकेगी. प्रेसवार्ता में जिला महासचिव नरेश झा, जिला महिला अध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह, जिला प्रभारी केशव भंडारी, जिला कार्यालय प्रभारी डॉ अमन कुमार, जिला संयोजक ब्रजेश कुमार बैजू, अनुमंडल संयोजक उमेश कुमार ठाकुर समेत सभी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है