14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण है जरूरी : बीडीओ

जनप्रतिनिधियों ने मानव जीवन के हित में सहकारिता विभाग के प्रयास की सराहना की

– व्यापार मंडल व पैक्स गोदाम परिसर में किया गया पौधरोपण छातापुर. सहकारिता विभाग के निर्देश पर शनिवार को व्यापार मंडल के अलावे सभी पैक्स गोदाम परिसर में पौधारोपण किया गया. पौधारोपण कार्यक्रमों में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने फलदार व छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. व्यापार मंडल एवं छातापुर पैक्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीसीओ अरूण कुमार, बीपीआरओ देश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन, विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू मुख्य रूप से शामिल हुए. वहीं लक्ष्मीपुर खूंटी पैक्स के कार्यक्रम में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के साथ पैक्स अध्यक्ष कुंदन कुमारी, लालगंज पैक्स में बीसीओ के साथ अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण उर्फ बबलू कुसियैत, माधोपुर पैक्स में अध्यक्ष ललन भुस्कुलिया, महम्मदगंज पैक्स में अध्यक्ष रामचंद्र मेहता, घीवहा पैक्स में अध्यक्ष इंद्रानंद पाठक, डहरिया पैक्स में अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने पदाधिकारियों के साथ पौधारोपण किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर पौधारोपण अभियान चला रही है. ताकि धरती पर वृक्ष एवं हरियाली सघनता हो और ऑक्सीजन की प्रचुरता बनी रहे. वायुमंडल में पर्याप्त ऑक्सीजन से ही मानव जीवन एवं प्राकृतिक संसाधनों को बचाया जा सकता है. बीपीआरओ ने कहा कि पौधारोपण करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य होना चाहिए. वृक्ष का आकार लेने तक लगाये गए पौधे का संरक्षण करना उतना ही जरूरी है. बीसीओ ने बताया कि विभागीय निर्देश पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में दो सौ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था. परंतु प्रबंध समितियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और करीब तीन सौ से अधिक पौधे लगाये गए. वहीं जनप्रतिनिधियों ने मानव जीवन के हित में सहकारिता विभाग के प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम में चंद्रदेव पासवान, शिवशंकर साह, जगदीश मंडल, दीपक पासवान, जयकृष्ण कुमार, मो समशेर, सहायक शिक्षक स्मित पराग, शंकर साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें