– कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, तिरंगा रैली और किया गया पौधारोपण वीरपुर. सीमावर्ती क्षेत्रों के युवक-युवतियों को प्रोत्साहित करने, जागरूक बनाने और वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों के कल्याण के लिए 45वीं वाहिनी द्वारा समय-समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वाहिनी मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिसमें कन्या मध्य विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सावित्री प्रभा पब्लिक स्कूल, राजकीय कोसी मध्य विद्यालय और एसएनसीबी एसई स्कूल की छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें कुल 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और शॉट पुट जैसी प्रतियोगिताएं कराई गईं. विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के अनुसार प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. हर घर तिरंगा के तहत निबंध लेखन व तिरंगा रैली छात्राओं के बीच हमारा राष्ट्रीय ध्वज और हमारे जीवन में स्वतंत्रता दिवस का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गई. इसके बाद तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए. चलाया गया वृहद पौधारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और 9,000 पौधों के रोपण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया. इसमें सभी छात्राएं, शिक्षक और वाहिनी के जवान शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस-2025 समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार द्वारा आमंत्रित सीमावर्ती क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक देवनारायण मेहता और सुनीता देवी को वाहिनी परिसर से सम्मानपूर्वक दिल्ली के लिए रवाना किया गया. कार्यक्रम के दौरान 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कौशिक, सुमन सौरभ, अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, जवान और विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

