18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जदयू की बैठक में सभी बूथों पर सशक्त 10 सदस्यों की कमेटी बनाने का मिला निर्देश

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिलेश्वर कामैत उपस्थित थे

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सोमवार को पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिला कमेटी और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दिलेश्वर कामैत उपस्थित थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना एवं विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत करना हमारा उद्देश्य है. कहा कि जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी की सशक्त 10 सदस्यों की कमेटी सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए तैयार की जायेगी. इसके सदस्य वैसे व्यक्ति होंगे, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के सिद्धांतों एवं विचारों में आस्था और विश्वास रखने के साथ चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने में सक्षम होंगे. साथ ही इस कमेटी में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर स्तर पर पार्टी को मजबूत और सक्षम बनाने के लिए मजबूती से लगे हैं. हमें पूरा भरोसा है की इस चुनाव में भी जिले के पांचों सीट पर परचम लहराएंगे, फिर भी तैयारी में कमी हमलोगों को नहीं करना है. कहा कि 2025 में 225 सीट के साथ फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य जिला प्रभारी रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि कमेटी में ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के सिद्धांतों में विश्वास रखते हैं. ये सदस्य चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. पार्टी का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है. सांसद दिलेश्वर कामैत ने संगठन की मजबूती पर बल देते कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर उर्जा का संचार किया. उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष में सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करना है. सीएम नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकासात्मक कार्यों की जानकारी हर लोगों तक कार्यकर्ता पहुंचा कर उनका समर्थन हासिल करें. मौके पर विजेंद्र यादव, जीवन सिंह, ई संतोष, उदय गोयत, अमर कुमार चौधरी, संजीव नयन गुप्ता, युगल किशोर अग्रवाल, किशन मंडल, हरेकांत झा, रामदेव कामत, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, प्रमोद कुमार मंडल, ओम प्रकाश यादव, बैद्यनाथ यादव, निर्धन पासवान, चन्द्रभूषण मंडल, रामचन्द्र यादव, सुरेश सिंह, पूनम देवी, चांदनी पासवान, पूनम पासवान, सोनम सरदार, प्रियंका कुमारी, योगमाया चौधरी, रीना वाला, अजय अजनबी, अजय आंनद, जय प्रकाश जया, कमाल खां, सिकंदर सरदार, दिलीप यादव, उपेन्द्र मंडल, सूर्यनारायण मेहता, नूर आलम, उमेद जैन, कलानंद झा, राम नारायण रजक, कंचन जायसवाल, राज कुमार साह, आलोक यादव, ऋषभ कुमार, प्रशांत कुमार, रविन्द्र यादव, हरि शर्मा, रमेश ठाकुर, सत्यनारायण मेहता, ओमप्रकाश शर्मा, इंदु यादव, सदानंद पासवान, बलराम चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें