– वार्ड पार्षदों की शिकायत पर हुई कार्रवाई, जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट निर्मली. नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित शीतल पेयजल मीनारों की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की जांच के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने मंगलवार को निरीक्षण किया. यह कार्रवाई नगर क्षेत्र के वार्ड पार्षदों द्वारा जिलाधिकारी को दी गई शिकायत के आधार पर की गई. वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया था कि नगर में लगाए गए कई शीतल पेयजल मीनारों की गुणवत्ता संदिग्ध है और कई स्थानों पर आरओ प्लांट ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी ने नगर क्षेत्र के विधिज्ञ संघ कार्यालय के पास एवं सिपाही चौक पर स्थापित मीनारों का स्थल पर जाकर गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने संबंधित तकनीकी अधिकारियों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता, फिल्टर प्रणाली की कार्यक्षमता और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कहीं भी गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत, पीएचईडी विभाग के अधिकारी तथा कई वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. डीडीसी ने स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई तय की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

