रतनपुर. थाना क्षेत्र की भगवानपुर पंचायत के वार्ड 9 में रविवार की देर शाम पूर्वी कोसी तटबंध पर बाइक की ठोकर से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. हादसे में घायल बच्ची को इलाज के लिए सिमराही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्ची की पहचान वार्ड 9 निवासी बिनोद सादा की तीन वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बच्ची का ननिहाल वार्ड 11 में है और घटना के समय वह तटबंध के पश्चिमी छोर पर खेल रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार शाम भपटियाही की ओर से भीमनगर जा रही एक बाइक ने खेल रही सोनाक्षी को जोरदार टक्कर मार दी. उसी समय पूर्वी छोर पर मृतका की मां और अन्य परिजन बैठे थे. ठोकर लगते ही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में उसे उठाकर राघोपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़कर रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही रतनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. रतनपुरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

