रतनपुर. पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 16.98 के पास बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को समन्वय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीओ हेमंत अंकुर ने की. बैठक में जल संसाधन विभाग के एसडीओ मो समीउल्लाह, जेई मो कासिम, पुलिस, पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य बाढ़ की संभावित स्थिति में प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए लोगों को जागरूक करना था. अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि बाढ़ अवधि के दौरान यदि कोई भी संवेदनशील जानकारी या आपात स्थिति उत्पन्न हो तो तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कदम उठाया जा सके. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति में किस प्रकार की सावधानियां अपनानी चाहिए और किन आपात सेवाओं से संपर्क करना चाहिए. इस दौरान ग्रामीणों ने जानकारी प्राप्त की और अपनी शंकाओं का समाधान भी कराया।अधिकारियों ने बताया कि तटबंध की निगरानी लगातार की जा रही है और सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य कर रहे हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

