7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सर्वे को लेकर किसानों को दी जानकारी

पपत्र 7 साथ एवं एलपीएम के बाद ठीक से जांच हो, गलत होने पर प्रपत्र 8 में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं

किशनपुर. भूमि सर्वे को लेकर हर पंचायत में आम सभा कर किसानों को जानकारी दी जा रही है. मंगलवार को मेहासिमर व अंदौली पंचायत में भूमि सर्वे को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मौजूद सर्वे अमीन ने आमसभा में उपस्थित ग्रामीणों को सर्वे में लगने वाले कागजात एवं अन्य प्रकार की जानकारी दिया. मौके पर अमीन अंशिका गुप्ता एवं राहुल शर्मा ने कहा कि रैयत द्वारा स्वामित्व धारित भूमि की स्वघोषणा पर पत्र में प्रपत्र 2 भरकर शिविर प्रभारी को सौंपी जाएगी. प्रत्येक रैयत अपने नाम एवं पता के अलावा धारित भूमि का पूरा ब्योरा रकबा, चौहद्दी, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, स्वघोषणा पत्र के साथ रैयत जमाबंदी की संख्या विवरण, माल गुजारी रसीद की छाया प्रति, खतियान की नकल, रैयत के मृत्यु प्रमाण पत्र की छायाप्रति दिया जा सकता है. अपने दखल कब्जा का पूरा खाता, खेसरा, रखवा एवं चौहद्दी भरना है. कहा कि अपनी जमीन का मेढ़ ठीक-ठाक बना दें और उसे सीमांकित कर लें. भूमि के स्वामित्व संबंधित समस्त दस्तावेज को यथासंभव अद्यतन कर लें अथवा विवरण खेसरावर प्रपत्र 2 में भरकर शिविर में जमा कर दें. अपनी वंशावली पर पपत्र 3.1 में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करें. किश्तवार एवं खानापुरी के समय यथासंभव सरजमीन पर मौजूद रहना होगा. अपनी भूमि के भौतिक स्थिति का निरीक्षण कर चौहद्दीदार की जानकारी लेना होगा. जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर घूम कर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना होगा. पपत्र 7 साथ एवं एलपीएम के बाद ठीक से जांच हो, गलत होने पर प्रपत्र 8 में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें