वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के छह चयनित पंचायत सातनपट्टी, रतनपुर, भगवानपुर, संस्कृत निर्मली, बसंतपुर और बनेलीपट्टी पंचायत के किसानों को पंचायत भवन में गुरुवार को तीन अलग अलग टीम ने प्रशिक्षण दिया. टीम में कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के वैज्ञानिक मिथिलेश कुमार राय, कृषि वैज्ञानिक डॉ नित्यानंद व त्रिवेणीगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शामिल थे. प्रशिक्षण में किसानों को खेती के दौरान आने वाली समस्या और परेशानी के निदान की जानकारी दी गयी. इसके अलावे खेतों में खाद के अधिकांश प्रयोग को कम करने, फसलों में औसत खाद की मात्रा का उपयोग करने, रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करने की जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दो चरणों में प्रखंड के 14 पंचायतों में से चयनित छह पंचायतों में किसानों की समस्याओं के निदान के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जहां कम से कम खाद का प्रयोग करने की अपील की गयी. प्राकृतिक खेती के बढ़ावा पर बल दिया गया. किसानों से आग्रह किया गया है कि किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड के साथ ढैचा बीज प्राप्त करें. आने वाले समय में धान के बीज का वितरण भी किया जाएगा. शुक्रवार को बसंतपुर ई -किसान भवन में आयोजित होने वाले खरीफ महोत्सव सह कार्यशाला में सभी किसानों को आने का आग्रह किया गया है. इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक राजीव रंजन व किसान सलाहकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है