– कौशिकी भवन के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक वीरपुर. आगामी विधानसभा चुनावों एवं कोसी नदी की बाढ़ से सुरक्षा के मद्देनजर वीरपुर स्थित कौशिकी भवन के सभागार में बुधवार को भारत-नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की. इस बैठक में नेपाल और भारत के उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने नेपाल सरकार से आगामी चुनावों में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में नेपाल प्रशासन से उत्कृष्ट सहयोग मिला था, जिसके कारण चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए. हमें उम्मीद है कि इस बार भी वैसी ही मदद मिलेगी. बैठक से पूर्व नेपाल से आए पदाधिकारियों को कोसी आईबी का भ्रमण कराया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. औपचारिक रूप से बैठक की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रगान और पौधा भेंट कर की गई. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि नेपाल और भारत का संबंध बेटी-रोटी का है. हर तीन महीने पर यह बैठक अनिवार्य होती है, विशेषकर चुनाव और बाढ़ की दृष्टि से अप्रैल माह की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. बैठक में कोसी नदी के तटबंधों की सुरक्षा और बाढ़ पूर्व एंटी-एरोजन कार्यों की समीक्षा की गई. डीएम ने बताया कि पिछले वर्ष कोसी नदी में 6.61 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज आया था, जिससे तटबंधों पर खतरा उत्पन्न हो गया था. इस बार नेपाल की मदद से समय पर सभी सुरक्षा कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे. नेपाल की ओर से सुनसरी जिले के सीडीओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि कोसी तटबंध पर सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाएंगे और किसी भी कार्य में बाधा नहीं आने दी जाएगी. बैठक में एसपी शैशव यादव ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नेपाल प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नेपाल की ओर से शराब की तस्करी एक गंभीर मुद्दा होता है. सीमावर्ती क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी और समन्वय की आवश्यकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि नेपाल की ओर से शराब की दुकानों को लाइसेंस के साथ ही संचालित करने की अनुमति दी जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सीमा क्षेत्र में 500 मीटर की दूरी पर चेक नाका स्थापित किए जाएंगे और थाना व अनुमंडल स्तर पर मासिक बैठकें नियमित रूप से की जाएंगी. नेपाल की ओर से सुनसरी और सप्तरी जिलों के सीडीओ समेत पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में नेपाल प्रभाग की ओर से सुनसरी सीडीओ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, सप्तरी सीडीओ भोला दहाल, सुनसरी सहायक सीडीओ विश्वराज नेपाल, सुनसरी एसपी सुमन कुमार तिमसीना, सप्तरी एसपी धकेन्द्र ख़ातिवारा, सुनसरी एपीएफ एसपी निर्मल कुमार थापा, सप्तरी एपीएफ एसपी ज्ञानमानी पौड़ेल, सुनसरी सहायक अनुसंधान पदाधिकारी तुलसी कट्टेल, सप्तरी सहायक अनुसंधान पदाधिकारी सुरेंद्र कोइराला, सुनसरी कस्टम पदाधिकारी राधेश्याम दहाल, कोसी वनटप्पू क्षेत्र के वार्डन भूपेंद्र प्रसाद यादव, कोसी योजना के विराटनगर लाइजन पदाधिकारी चेतनया प्रसाद सितोला के साथ साथ भारतीय प्रभाग से चीफ इंजीनियर वरुण कुमार, सुप्रीटेडिंग इंजीनियर संजय कुमार, एडीएम रशीद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, निर्मली एसडीएम राजू रमण कुमार, एक्सक्यूटिव इंजीनियर बबन पाण्डेय, मनोज कुमार सहनी, मुकेश कुमार, एसएसबी 45 वी बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह, मद निषेध के अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन, इंडोनेपाल सर्वेयर किसनगंज इंद्रजीत कुमार वर्मा, भीमनगर कस्टम सुपरिटेंडेंट तरुण कुमार सिन्हा, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, मनरेगा पीओ राजेश रमण, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के साथ साथ सामान्य प्रशासन और पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

