23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडिया गठबंधन के जिलाध्यक्षों की हुई बैठक, चटानी एकता का परिचय देने का दिया गया मूलमंत्र

डबल इंजन की सरकार सांप्रदायिक एजेंडा फैलाकर फुट डालो राज करो की नीति अपना रही है

सुपौल. जिला कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन की बैठक रविवार को राजद जिलाध्यक्ष सह संयोजक संतोष सरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आसन्न चुनाव में बिहार की भ्रष्ट एवं बिहार की जनता को ठगने वाली सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है. कहा कि डबल इंजन की सरकार सांप्रदायिक एजेंडा फैलाकर फुट डालो राज करो की नीति अपना रही है. कहा कि सरकार को अपनी चट्टानी एकता से परास्त करना है. बताया गया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय समन्वय समिति का गठन अतिशीघ्र किया जाएगा. प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय बैठक में इंडिया गठबंधन दल के सभी प्रमुख नेता भाग लेंगे. बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज नारायण गुप्ता, वीआईपी जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मुखिया, सीपीएम सचिव नीतू यादव, माले सचिव जयनारायण यादव, सीपीआई से शम्भू शरण शर्मा, पूर्व विधायक यदुवंश यादव, विमल कुमार यादव, रामनाथ मंडल, भूप नारायण यादव, राजेश कुमार, जगदेव यादव, विद्या देवी, राजकुमार सरदार, श्रवण यादव, केशव कुमार, मो सिद्दीक्की, महादेव यादव, जमील अख्तर, शामिमा खातून, महेश यादव, रघुनन्दन पासवान, सत्यनारायण यादव, सुभाष सिंह, रंजीत मुखिया, उस्मान, महेश पांडे, सच्चिदानंद यादव, शिवनन्दन यादव, अमित चौधरी, स्वाति कुमारी, राजू गुप्ता, सुधीर मुखिया, विनोद कुमार यादव, मो उस्मान आजाद, जगदीश गुप्ता, शमशेर आलम, अरविंद कुमार शर्मा, अरुण कुमार यादव, कामेश्वर यादव, जयप्रकाश कुमार, चुनचुन कुमार बसंत, कौशल यादव, अरविंद कुमार शर्मा, वीणा देवी, भोला यादव, बेचैन सिंह, शिवकुमार मुखिया, संजय मुखिया, साजन मुखिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel