सुपौल. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में भव्य पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों के जज्बे की सराहना की. पूर्वाभ्यास की शुरुआत निर्धारित समय पर हुई, जिसमें विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों ने अनुशासन और तालमेल के साथ प्रभावशाली परेड का प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड पंक्तियों का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही, झंडोत्तोलन का भी पूर्वाभ्यास किया गया, ताकि स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कोई कमी न रह जाए. मंच संचालन का दायित्व बदीउज्जमा ने संभाला और पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूर्वाभ्यास में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक और दुरुस्त पाई गई. उन्होंने आयोजन में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने कहा कि परेड में शामिल सभी जवानों ने कड़ी मेहनत की है. वे पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं और स्वतंत्रता दिवस के दिन भी इसी उत्साह और जज्बे के साथ प्रदर्शन करेंगे, चाहे मौसम जैसा भी हो. पूर्वाभ्यास के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, मेजर समेत जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन का कार्य राज्य के मंत्री मदन सहनी द्वारा किया जाएगा. गांधी मैदान में हुए इस पूर्वाभ्यास ने यह संकेत दे दिया है कि जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परेड में दिखा जवानों का अनुशासन और उत्साह इस बार के समारोह को खास बनाने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

