7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, डीबीटी से 275244 लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित

जागरूकता कार्यक्रम और निर्देश

सुपौल. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि 400 प्रति माह से बढ़ाकर 1100 प्रति माह कर दी गई है. यह संशोधित राशि जून 2025 से लागू है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से जुलाई 2025 माह की पेंशन राशि राज्य के 01 करोड़ 12 लाख 18 हजार 845 पेंशनधारियों के खातों में हस्तांतरित की गई, जिसकी कुल राशि 12 अरब 47 करोड़ 34 लाख 23 हजार 800 है. जिले में वितरण सुपौल जिले में कुल 02 लाख 75 हजार 244 लाभार्थियों को 30 करोड़ 55 लाख 77 हजार 100 की राशि हस्तांतरित की गई. इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 73 हजार 408 लाभार्थी, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 01 लाख 56 हजार 686 लाभार्थी, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 16 हजार 864 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 11 हजार 390 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 15 हजार 872 लाभार्थी एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 01 हजार 24 लाभार्थी मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी गयी. जागरूकता कार्यक्रम और निर्देश इस अवसर पर सुपौल जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला मुख्यालय के लहटन चौधरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सावन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष शिविर लगाकर 15 दिनों के भीतर सभी छूटे हुए योग्य लाभुकों को पेंशन उपलब्ध कराई जाए. कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी (पटना) राजेंद्र कुमार और 160 पेंशनधारियों सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. लाभुकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel