– छापेमारी के दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त, आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया के समीप सुपौल से पहुंची खनन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. अवैध खनन कर रहे लोग व वाहन चालकों पर हमला करने का आरोप है. महम्मदगंज पंचायत के समीप सुरसर नदी से अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी की गई थी. खान निरीक्षक शहबाज अहमद के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जबकि आरोपित बालू लदे दूसरे ट्रेलर को छोड़कर इंजन लेकर फरार हो गया. मामले को लेकर खान निरीक्षक के आवेदन पर छातापुर थाना में आधा दर्जन नामजद एवं अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक एक भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त खान निरीक्षक शहबाज अहमद ने बताया कि महम्मदगंज के समीप सुरसर नदी से अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. गुरुवार की अहले सुबह टीम द्वारा छापेमारी कर दो बालू लदे दो ट्रैक्टर पकड़ा गया. जिसमें आरोपित बालू लदे एक ट्रेलर छोड़कर बल पूर्वक इंजन लेकर भाग गया. जब्त एक ट्रैक्टर को लेकर थाना लौटने के दौरान डहरिया के समीप आरोपित व महिलाओं ने घेर लिया. जहां उनलोगों द्वारा गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की गई. महिलाओं द्वारा लाठी से प्रहार करने व मोबाइल छीनने की कोशिश की गई. स्थिति का सामना करने के बाद बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ थाना पहुंचे. स्थल पर बनाये गए वीडियो की थाना पर स्थानीय चौकीदार से आरोपियों की पहचान करवाई गई व उसे नामजद किया गया है. बताया कि वाहनों के मालिक व चालक तथा अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध बिहार खनिज (अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियमावली 2019 (यथा संशोधित 2024) की नियम 56 तथा नामित लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस को आवेदन के साथ जब्ती सूची की एक प्रति भी दी गई है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छह लोगों को नामजद व कई अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. दूसरे ट्रैक्टर की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

