18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के राघोपुर वार्ड नंबर 12 में गुप्त सूचना के आधार पर की गई

राघोपुर. पुलिस ने शनिवार की संध्या अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के राघोपुर वार्ड नंबर 12 में गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राघोपुर वार्ड नंबर 12 निवासी विशाल कुमार सिंह अपने घर पर अवैध लॉटरी की बिक्री करवा रहा है. बताया कि सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम जब विशाल कुमार सिंह के घर पहुंची तो देखा कि उसके बरामदे में चार लोग अवैध लॉटरी के साथ बैठे हुए थे. इसके बाद पुलिस को देखते ही सभी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राघोपुर वार्ड नंबर 12 निवासी विशाल कुमार, सूरज कुमार, रामपुर निवासी मो आलम व इन्द्रजीत धामी के रूप में किया गया. जिसके बाद चारों की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ साथ 04 हजार रुपये नकद तथा लॉटरी कारोबार से संबंधित दो रजिस्टर भी बरामद किया गया. बरामद लॉटरी टिकट की गिनती किए जाने पर कुल 1260 पीस लॉटरी टिकट बरामद हुआ. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां उनके विरुद्ध कांड अंकित न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel