त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के गुड़िया-लावडीही सड़क मार्ग पर शनिवार की शाम एक बाइक सवार दंपति सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जबकि पति को मामूली चोटें आई है. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुड़िया पंचायत के मेहीनगर कुकुरधरी वार्ड 10 निवासी बीरेंद्र मेहता की 40 वर्षीया पत्नी विंदा देवी मधेपुरा मेडिकल कॉलेज से इलाज कराकर घर लौट रही थी. रास्ते में लावडीही गांव के पास अचानक एक बकरी बाइक के सामने आ गई. जिससे संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉ श्रवण कुमार ने उनका उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि घायल विंदा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बीरेंद्र मेहता को मामूली चोटें आई हैं. बता दें कि घटना में स्थानीय लोगों की सतर्कता से समय पर इलाज मिलने से बड़ा हादसा टल गया. वहीं थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घायल इलाजरत है, अभी तक इस मामले को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

