बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर वार्ड नंबर 11 में स्वर्गीय धर्मचंद्र जैन की पुण्य स्मृति में निर्मित भव्य ॐ श्री धर्मेश्वर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव से भरे वातावरण में शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में “हर हर महादेव ” के जयकारों की गूंज सुनाई दी. नगर भ्रमण मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर एनएच 27, पासवान टोला और दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुआ. इस दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में लीन दिखाई दिए. मंदिर परिसर लौटने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गई और आगामी कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार किया गया. स्व धर्मचंद्र जैन का संपूर्ण जीवन भीमपुर वार्ड नंबर 11 में ही व्यतीत हुआ था. वे सदैव लोगों के सुख-दुख में सहभागी रहे और सामाजिक सद्भावना के प्रतीक माने जाते थे. उनके जीवन की अंतिम इच्छा थी कि इस क्षेत्र में एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण हो. उनका यह सपना उनके छोटे भाई विजय राज छाजेड़ ने साकार किया. विजय राज छाजेड़ ने निभाया बड़ा दायित्व पत्रकार विजय राज छाजेड़ ने बताया कि स्व धर्मचंद्र जैन ने 1998 में इस संसार को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके विचार और सेवा का भाव आज भी जीवित है. उनकी अंतिम इच्छा को साकार करने के लिए वर्षों की मेहनत, समर्पण और श्रद्धा से इस मंदिर का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा, यह मंदिर न केवल धार्मिक केंद्र होगा बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक बनेगा. नगर भ्रमण के पश्चात बुधवार, 04 जून को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा, जबकि गुरुवार, 05 जून को कलश यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन प्रस्तावित है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. मंदिर के निर्माण से क्षेत्रवासियों में उत्साह और श्रद्धा की लहर है. लोग इसे क्षेत्र की धार्मिक विरासत में एक नई शुरुआत के रूप में देख रहे हैं. स्थानीय नागरिकों ने विजय राज छाजेड़ के इस प्रयास की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है