-मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता व टीकाकरण की अनूठी पहल राघोपुर. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत मंगलवार को सिमराही स्थित यदुनाथ मध्य विद्यालय में छात्राओं के बीच एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह टीका बच्चेदानी के मुंह के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से बचाव के लिए लगाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी डॉ दीप नारायण राम व राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार रजक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन के उपरांत डॉ राम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एक सुरक्षित और प्रभावशाली उपाय है, जिसे सरकार द्वारा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. अन्य राज्यों में यह वैक्सीन निजी संस्थानों में लगभग 12 हजार की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि बिहार देश का पहला राज्य है जहां इसे सरकारी स्तर पर मुफ्त में दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 09 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की छात्राओं को यह टीका दिया जा रहा है, और टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा. डॉ राम ने बताया कि उनके अस्पताल को कुल 500 डोज उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें सिमराही के यदुनाथ मध्य विद्यालय और करजाईन के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को क्रमबद्ध रूप से टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसमें प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, नरेश दास, एएनएम सुप्रिया कुमारी, शारदा कुमारी, सुमन मेहता शामिल रही. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश मंडल सहित किशोर कारक, पंकज कुमार, शिव कुमार, शंकर रजक, नीलम कुमारी, नीतू कुमारी, आशा कुमारी, बंधन कुमारी, सुजाता कुमारी समेत कई शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है