– मामला गोविंदपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला का – मुखिया सह नियोजन इकाई के अध्यक्ष ने की निलंबन की कार्रवाई प्रतापगंज. गोविंदपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला की प्रभारी एचएम वीणा कुमारी को गैर सरकारी आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में पंचायत के मुखिया सह नियोजन इकाई के अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया है. नियोजन इकाई ने वीणा कुमारी के निलंबन की अवधि के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमरित कन्या मिडिल स्कूल को मुख्यालय तय कर योगदान करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में नियोजन इकाई के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 25 सितंबर को मुखिया सह नियोजन इकाई अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रभारी एचएम वीणा कुमारी के गैरसरकारी आचरण, अनुशासनहीनता, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त एवं पदस्थापित प्रधान शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिन्हा को स्कूल का प्रभार हस्तांतरण नहीं करने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने, स्कूल के महत्वपूर्ण अभिलेख पंजी संधारण नहीं करने सहित छात्रहित के विरुद्ध कार्य करने के आरोपों को सत्य पाये जाने पर निलंबन का प्रस्ताव पारित किया. जानकारी अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित एचएम के पद पर अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने 23 जुलाई को योगदान किया था. लेकिन प्रभारी एचएम वीणा कुमारी द्वारा नवपदस्थापित एचएम अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को उन्होंने पदभार नहीं सौंपी. इसकी सूचना अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रभारी बीईओ और एमडीएम प्रभारी को दी. पदस्थापित एचएम को प्रभार नहीं देने की जानकारी होने पर बीईओ द्वारा प्रभारी एचएम वीणा कुमारी से दो बार स्पष्टीकरण भी पूछा गया. इसका एक बार जवाब दिया गया, लेकिन बीईओ प्रभारी एचएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई. फिर भी प्रभारी एचएम वीणा कुमारी ने नवपदस्थापित एचएम अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को प्रभार नहीं सौंपी. हैरत की बात है कि बच्चों को नियमित रूप से दिया जाने वाला मध्याह्न भोजन भी पिछले कई महीने से बाधित हो गया. मध्याह्न भोजन प्रभारी ने मौखिक आदेश प्रधान शिक्षक सिन्हा को दिया. प्रधान शिक्षक सिन्हा ने कुछ महीने मध्याह्न भोजन चलाया. एक दिन रसोइया से चाबी वीणा कुमारी ने ले ली जिससे प्रधान शिक्षक मजबूर हो गये और इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी, इस तरह वीणा कुमारी की गैरजिम्मेदाराना हरकत को सही पाते हुए पंचायत नियोजन इकाई ने उन्हें निलंबित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

