20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेल्दी बेबी शो का आयोजन, स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता पर जोर

16 बच्चों ने लिया हिस्सा, चार को हेल्दी बेबी के रूप में किया गया सम्मानित

– 16 बच्चों ने लिया हिस्सा, चार को हेल्दी बेबी के रूप में किया गया सम्मानित निर्मली. विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय निर्मली में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुल 16 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें से चार बच्चों को हेल्दी बेबी के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया. शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है धात्री माताओं को जागरूक करना, जिससे शिशु मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि जन्म के तुरंत बाद और जीवन के पहले छह माह तक सिर्फ मां का दूध ही बच्चों के लिए सर्वोत्तम आहार है. इसके बाद दो साल तक स्तनपान के साथ ऊपरी आहार देना आवश्यक है. मुख्य अतिथि सीडीपीओ रंजना कुमारी ने उपस्थित माताओं और अभिभावकों को स्तनपान के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्तनपान न केवल बच्चों के पोषण के लिए, बल्कि उनकी बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है. साथ ही सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने आसपास की महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करें. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका रितु कुमारी, आशा मैनेजर पंकज कुमार, अनुश्रवण पदाधिकारी अनिल कुमार, एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, यूनिसेफ से अरुण कुमार, प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व प्रशिक्षु छात्राएं मौजूद रही. डॉ सुरेंद्र कुमार ने स्तनपान के चिकित्सकीय लाभ, परिवार नियोजन में इसकी भूमिका, और बच्चों की मानसिक क्षमता पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों और माताओं के बीच पौष्टिक आहार से संबंधित सामग्री का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel