निर्मली. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल, निर्मली में जनसंख्या पखवाड़ा 2025 की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन डॉ शिवनारायण राय, डॉ प्रदीप कुमार और डॉ एसपी अकेला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, ट्रेनिंग स्कूल की छात्राएं एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे. डॉ एसएम राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले जनसंख्या पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जनमानस को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है. इस अवधि में लोगों को स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि स्थायी सेवाओं के लिए प्रत्येक मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल, निर्मली में विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन की स्थायी विधियां अपनाने की सुविधा दी जाएगी. आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को अहम बताते हुए, डॉ राय ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और उन्हें परिवार नियोजन के उचित साधन उपलब्ध कराएंगी. कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, पंकज कुमार, लेखपाल मोहन कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, संतोष राय, राजमोहन, सुंदर सक्सेना, लीला कुमारी, स्वीटी, रीना कुमारी, मीना देवी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं कर्मी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार के स्वास्थ्य और समाज की संतुलित वृद्धि के लिए जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता को जन-जन तक पहुंचाना है. स्वास्थ्य मेला शांतिपूर्ण और प्रभावी रूप से संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

