त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मौन वार्ड नंबर 08 में गुरुवार की देर रात हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 65 से आए सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी कर गांजा तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बीते 25 मार्च को मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी विंदेश्वरी मंडल के पुत्र रामप्रवेश को गुरुग्राम सेक्टर 65 की पुलिस ने एक किलो 280 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था, जिसके पास से बरामद गांजा को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई. जिस दौरान आरोपी रामप्रवेश ने अपने बयान में गुरुग्राम पुलिस से कहा कि हमको डेढ़ किलो गांजा प्रदीप कुमार बेचा था. वह हमें गांजा बेचने के बाद वापस अपने घर बिहार भाग गया. छापामारी दल में शामिल अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम सेक्टर 65 हरियाणा के एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि हमलोग गुरुग्राम एंटी नारकोटिक्स सेल से आए हैं. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मौन वार्ड नंबर 8 निवासी वीरेंद्र मंडल के पुत्र प्रदीप कुमार गुरुग्राम में बीते मार्च महीने में गांजा सप्लाई करके आया था. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गुरुग्राम से एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय पुलिस टीम आई थी. जिसमें एएसआई प्रवीण कुमार, कांस्टेबल रविशंकर और कॉन्स्टेबल अनिल कुमार शामिल थे. टीम आरोपी प्रदीप कुमार को अपने साथ गुरुग्राम ले गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है