20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन, युवाओं को मिला रोजगार

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

– दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन – मेला में 18 नियोजकों ने लिया भाग – नियोजन मेला में 404 अभ्यर्थियों का तैयार किया गया शॉर्टलिस्ट सुपौल. निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (श्रम संसाधन विभाग), पटना के तत्वावधान में गुरुवार को जिला नियोजनालय सुपौल द्वारा संयुक्त श्रम भवन परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप निदेशक (नियोजन), कोशी प्रमंडल निशांत कुमार सिन्हा, श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मनोज कुमार शर्मा व प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र शैलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन के दौरान उप निदेशक निशांत कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस तरह के नियोजन मेले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं. इस मेला में कुल 18 नियोजकों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल थी. मेला में 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 404 को शॉर्टलिस्ट किया गया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स लिमिटेड में चयनित 10 अभ्यर्थियों को अतिथियों द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. साथ ही कौशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 05 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने उपस्थित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, कौशल विकास एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले भर में कुल 31 जॉब कैम्प लगाया गया जिसमें 725 एवं वित्तीय वर्ष 2023- 24 के नियोजन मेला में 433 में युवा एवं युवती को रोजगार मिला. वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 27 जॉब कैम्प में 508 एवं वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 02 नियोजन मेला में 988 युवा एवं युवती को रोजगार मिला है. वही पिछले 02 वर्षों 131 छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्टडी कीट दिया गया है, वही 55 छात्र छात्राओं को टूल कीट दिया गया है. मौके पर यंग प्रोफेशनल अमरेन्द्र कुमार ने नियोजन मेला में उपस्थित युवाओं को बिहार सरकार द्वारा संचालित पांच प्रमुख योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी. इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल प्रबंधक सहरसा दीपक कुमार, यंग प्रोफेशनल दीपक कुमार, गौरव कुमार, विमल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel