वीरपुर. वीरपुर नगर पंचायत स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार की रात्रि भव्य मैया जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम नीरज कुमार, जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता संजय कुमार एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. करीब तीन घंटे तक चले इस जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. माता रानी के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति संगीत में डूबे रहे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा समिति के सदस्य डॉ कौशल किशोर कुमार, गणेश प्रसाद, दीपक कुमार (पप्पू), ब्रजेश कुमार, रेखा सिंह आदि की अहम भूमिका रही. आयोजन समिति के अनुसार, इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि लोगों में आस्था का संचार हो और सामाजिक एकजुटता को बल मिले. इस मौके पर कलाकार बिपिन कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, गायिका सुश्री भानु प्रिय, सुश्री मनीषा सिंह, गायक राहुल बिहारी और एंकर विजय बिहारी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

