– गांधी मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना सुपौल. विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और साइकिल के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई. रैली की शुरुआत सुबह 06 बजे गांधी मैदान से की गई, जहां से इसे एसडीएम इंद्रवीर कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा वर्ग, प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साइकिल सवारों का यह काफिला महावीर चौक, स्टेशन चौक और लोहिया नगर चौक होते हुए पुनः गांधी मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ. रैली के दौरान नगर में पर्यावरण व फिटनेस को लेकर कई जागरूकता संदेश भी प्रसारित किए गए. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने साइकिल को एक स्वच्छ, सस्ता और स्वास्थ्यवर्धक परिवहन साधन बताते हुए इसके नियमित उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया. आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, स्थानीय संस्थाओं और स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार पासवान, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र प्रबंधक शैलेश कुमार, सपना जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है