15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर शाखा प्रबंधक को दी विदाई, नव पदस्थापित प्रबंधक का हुआ स्वागत

नवपदस्थापित शाखा प्रबंधक अमन कुमार का स्वागत किया गया

छातापुर. मुख्यालय में बस पड़ाव से पूरब भट्टावारी रोड स्थित कैनरा बैंक शाखा डहरिया में शुक्रवार की शाम विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्थानांतरित शाखा प्रबंधक कुमार निलमणी को पाग, शॉल व बुके देकर भावपूर्ण विदाई दी गई. वहीं नवपदस्थापित शाखा प्रबंधक अमन कुमार का स्वागत किया गया. इस अवसर पर कुमार नीलमणी ने सम्मानपूर्वक विदाई देने के लिए शाखा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे शाखा में करीब एक वर्ष रहे. यहां के ग्राहकों का हमेशा सहयोगात्मक रवैया रहता है और इस इलाके में बैंकिंग कारोबार के लिए अच्छा स्कोप भी है. नवपदस्थापित प्रबंधक ने कुमार नीलमणी को बेहतर कार्य संस्कृति एवं सुखमय भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा कि जिले में कैनरा बैंक की यह तीसरी शाखा है और इसकी स्थापना 15 फरवरी 2017 को हुई थी. शाखा में अब तक करीब तीन हजार खाता खोले गए हैं. यहां मात्र 10 मिनट में ही बचत खाता खोलने और पासबुक प्रदान करने की सुविधा है. अन्य प्रमुख बैंकों की तरह ऋण की सुविधाएं, चालू खाता का संचालन, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, आधार सेंटर इत्यादि है. बताया कि यह शाखा अति आधुनिक सुविधाओं से लैस और पूरी तरह वातानुकूलित है. शाखा में मेट्रो सिटी जैसी सभी सुविधाएं सहज व सरल रूप से उपलब्ध कराना बैंक का मकसद है. बैंक अधिकारी राकेश मंडल एवं क्लर्क मिथिलेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कर्मी रोहित कुमार, राकेश कुमार, पायल कुमारी, पप्पू भगत, शिक्षिका मीना कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel