– घटना सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 10 धर्मपट्टी की – ननिहाल में रहती थी पूजा, परिजनों में मचा कोहराम राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 10 धर्मपट्टी में गुरुवार की शाम सड़क किनारे गड्ढे में जमा बारिश के पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि नारायणपुर निवासी मुकेश मुखिया की पुत्री पूजा कुमारी (2) अपने ननिहाल धर्मपट्टी में कारी मुखिया के यहां रहती थी. मृतका के मामा विवेक कुमार ने बताया कि पूजा दोपहर से ही गायब थी. परिजनों को लगा कि वह नहाने गयी है. कुछ लोगों को लगा कि इधर-उधर गई होगी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं आने पर खोजबीन शुरू की गई. बताया कि काफी खोजबीन के बाद सड़क किनारे गड्ढे में जमा बारिश के पानी में पूजा मिली. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. उधर, डॉक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बच्ची अस्पताल आने से पहले ही मर चुकी थी. वहीं, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय मंडल ने बताया कि बच्ची करीब दो बजे से ही घर से गायब थी. काफी देर तक खोजबीन करने पर बच्ची पानी में मिली. बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है. बच्ची की मां, नानी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

