कुनौली. कुनौली कोसी प्रोजेक्ट चौक पर पिता की डांट से नाराज युवती अपने घर के पास बने मोबाइल टावर पर चढ़ गई. मोबाइल टावर पर युवती को चढ़ा देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस, सीओ व प्रखंड प्रमुख स्थल पर पहुंचे. सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्थल पर पहुंच कर माइकिंग कर सूझबुझ के साथ टावर पर चढ़ी लड़की को समझा कर उतारा गया. उन्होंने बताया कि लड़की को उसके अभिभावक के हवाले कर दिया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव, पुलिस, एसएसबी जवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

