सुपौल शहर के स्टेशन रोड व पटेल चौक पर ठेला लगाकर फल व सब्जी बेचने वालों का कब्जा है. जिस कारण प्रतिदिन लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से इन फल विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि जब इन जिद्दी फल विक्रेता को सड़क पर लगे उजले रंग की बॉर्डर से पीछे जाने को कहा जाता है तो सभी विक्रेता संगठित होकर लोगों से मारपीट पर उतारू हो जाता है. बताया कि पुलिस प्रशासन की वाहन भी इन लोगों को कुछ नहीं कहती है. जिस कारण इन लोगों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता ही जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

