13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी जयवीर झा, जिले में शोक की लहर

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी.

सदर प्रखंड के जगतपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी जयवीर झा का रविवार रात हुआ निधन एडीएम व बीडीओ ने दी स्वतंत्रता सेनानी को सलामी, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि सुपौल सदर प्रखंड के जगतपुर निवासी स्वतंत्रता सेनानी जयवीर झा (103) का निधन रविवार की रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. निधन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए. एडीएम एवं बीडीओ द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सलामी दी गई और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर शोकाकुल वातावरण में लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी जयवीर झा के योगदान को नमन किया. जयवीर झा का जीवन देशभक्ति, त्याग और सेवा का मिसाल रहा. उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी वे समाजसेवा और राष्ट्रहित के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहे. उनका सादा जीवन और उच्च विचार आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है. जिप सदस्य रजनीश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. जयवीर झा जैसे महापुरुषों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में स्वतंत्रता का आनंद ले पा रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण सिंह ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. पूरे सम्मान और गरिमा के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. उनके निधन से क्षेत्र ने एक ऐसे सपूत को खो दिया है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित कर दिया. जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों ने स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय जयवीर झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी को उनके ज्येष्ठ पुत्र ने मुखाग्नि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel