मेला में कई स्कूलों के शिक्षक और एचएम ने नहीं लिया भाग सरायगढ़ संकुल के तीन विद्यालय के शिक्षकों ने मेला में लिया हिस्सा सरायगढ़ निपुण बिहार मिशन के तहत अलग-अलग संकुलों में सोमवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मिडिल स्कूल झिल्लाडुमरी संकुल में टीएलएम मेला का उद्घाटन संकुल समन्वयक डॉ. उपेंद्र कुमार, संजय कुमार पाठक, मो. सज्जाद आलम सहित अन्य शिक्षकों ने किया. मेला में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. विद्यालय के सभी स्कूल के बच्चे अपने-अपने स्टॉल पर अपने थीम के अनुसार प्रेजेंटेशन पदाधिकारी के सामने रखा. मेला में मध्य विद्यालय झिल्लाडुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदानंदपुर, मध्य विद्यालय दाहूपट्टी, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला झिल्लाडुमरी सहित अन्य विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर राजेश कुमार, परशुराम राम, चांदनी कुमारी, रिचा कुमारी, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. वहीं सरायगढ़ पंचायत के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सरायगढ़ में टीएलएम मेला लगा था. इसमें सरायगढ़ संकुल अंतर्गत कुल 13 विद्यालय के एचएम और एक शिक्षक को भाग लेना था, लेकिन संकुल समन्वयक रामकुमार रमन और उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम धर्मेंद्र कुमार के आपसी समन्वय नहीं होने के कारण टीएलएम मेला की मात्र खानापूर्ति की गई. उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ के एचएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रभार में विद्यालय संचालन के लिए बैंक खाता सहित कई अन्य चीज नहीं दिए गए. मुझे विद्यालय का संपूर्ण प्रभार नहीं दिया गया है. संपूर्ण प्रभार दिलाने को लेकर विभाग को पत्र दिया गया है. पूर्व में जो उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान लाल बहादुर थे वह विद्यालय का मुझे संपूर्ण प्रभार नहीं दिया है. इसके कारण विद्यालय के वित्तीय कामकाज करने में परेशानी होती है. मेला में मात्र तीन विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए. इसमें प्रथम स्थान बीवी सबीना खातून, द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी और तृतीय स्थान पर राजेश कुमार रहे. उधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर पंडित ने बताया कि सभी संकुल समन्वयक और स्कूल के एचएम की जवाबदेही बनती है टीएलएम मेला को सफल बनाना, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है तो मामले की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

