सुपौल. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी शंभू कुमार जैन का बुधवार को हृदयाघात के कारण असामयिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. वे 14 जून 2002 से 29 दिसंबर 2003 तक नगर परिषद सुपौल के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण पहल की थी. कर्मठ जनप्रतिनिधि और समाजसेवी थे शंभू जैन स्व जैन न सिर्फ एक कर्मठ जनप्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते थे, बल्कि सामाजिक और व्यापारिक जीवन में भी उनकी गहरी पैठ और सम्मानजनक पहचान थी. उनका सहज, सौम्य और मिलनसार स्वभाव नगरवासियों को हमेशा स्मरण रहेगा. नगर के एक वरिष्ठ व्यापारी नेता ने कहा, शंभू जैन जैसे सज्जन और समाजसेवा को समर्पित व्यक्तित्व का जाना नगर के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके निधन पर सुपौल की राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं की ओर से गहरी शोक-संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. विभिन्न संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया है. उनके निधन पर पिपरा विधायक रामविलास कामत, नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, विनय भूषण सिंह, ओम प्रकाश यादव, हरेकांत झा, डॉ उदय कर्ण, मनीष सिंह, गिरीश चंद्र ठाकुर, मिन्नत रहमानी, परवेज नैयर, जमालउद्दीन, खुर्शीद आलम, डॉ राजाराम गुप्ता, हरिमोहन विश्वास, प्रमोद कुमार, निर्धन पासवान, सुब्रत मुखर्जी, मनोज कुमार, विमलेंदू ठाकुर, विनीत सिंह, गौरीशंकर मंडल, राम कुमार चौधरी, बद्री प्रसाद मोहनका, अभय मिश्रा सहित अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

