सुपौल. प्राइमरी स्कूल चौघारा हरिजन के पूर्व प्रभारी एचएम सचिन कुमार सिंह को डीईओ और बीईओ ने कई गंभीर आरोप के आधार पर निलंबित कर दिया है. पत्र में श्री सिंह पर शैक्षणिक गतिविधियों के विपरीत कार्य करने, नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति नहीं रहने, विद्यालय पहुंचने के बाद तुरंत वापस चले जाने और विद्यालय वित्तीय व गैर-वित्तीय प्रभार नव पदस्थापित प्रधान शिक्षक को नहीं सौंपने का आरोप है. इसके अलावा उन पर विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करने और विधानसभा निर्वाचन 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण एएमएफ कार्य में बाधा उत्पन्न करने का भी आरोप है. निर्वाचन प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी के रूप में श्री सिंह को 9 नवंबर को शाम 5 बजे तक योगदान करना था, लेकिन वे योगदान देने में भी असफल रहे. इन सभी आरोपों के आलोक में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय निर्मली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है. निर्धारित मुख्यालय से प्राप्त उपस्थिति विवरणी के आधार पर उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता नियमों के अनुसार देय होगा. प्रशासन ने बताया कि आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

