सुपौल. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव की मां संज्ञान देवी का शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर से न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी गहरा शोक व्याप्त हो गया है. संज्ञान देवी एक सम्मानित, सरल और धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व की धनी थीं, जिनका जीवन परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा. उनके निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. शोक संवेदना प्रकट करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो सूर्य नारायण यादव, जय प्रकाश चौधरी, अनोखा देवी, मिन्नत रहमानी, संजीव यादव, पिताम्बर पाठक, जितेंद्र झा, कौशल कुमार, महेश पांडे, सुभाष सिंह, अभय तिवारी, शमशेर आलम, मनोज कुमार, शिवनंदन यादव, चुनचुन यादव, जगदीश गुप्ता, सगीर आलम, नरेश मिश्र, मो मुर्तुजा, डॉ रमेश प्रसाद यादव, जगदीश विश्वास, सुशील कुमार, स्वाती कुमारी, मुकेश कुमार उर्फ पप्पू यादव आदि शामिल हैं. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

