जदिया. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. शनिवार को थानाध्यक्ष नंदनकिशोर नंदन के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. मार्च सुपौल-अररिया सीमा तक निकाला गया, ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया जा सके और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे. फ्लैग मार्च के दौरान एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच भी की. सीमा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली गई, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक या संदिग्ध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए नियमित गश्त, जांच अभियान और फ्लैग मार्च जारी रहेंगे. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे चुनाव के दौरान अफवाहों से दूर रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके. फ्लैग मार्च में एसएसबी के जवान एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

