14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अपराधी हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार

एसपी श्री यादव ने बताया कि सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है

सुपौल. अपराध की योजना बनाते हुए सदर थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को देसी पिस्टल, 22 कारतूस, चाकू, दबिया सहित अन्य औजार के साथ नगर परिषद क्षेत्र के ब्रह्मस्थान वार्ड नंबर 16 में एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 06 अगस्त को सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अपराधी निर्दोष यादव तीन-चार अन्य अपराधियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक लॉज में इकट्ठा हुआ है. सूचना के आधार पर एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस अधिकारी आलोक कुमार की निगरानी में एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा दल बल के साथ उक्त ठिकानों का घेराबंदी कर छापेमारी प्रारंभ किया गया. छापेमारी के क्रम में पांच अपराधी को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में नगर परिषद क्षेत्र के ब्रह्मस्थान वार्ड नंबर 16 निवासी निर्दोष यादव उर्फ सुभाष यादव, विनोद कुमार, महावीर चौक वार्ड नंबर 10 निवासी सौरभ सिंह, वार्ड नंबर 13 निवासी रौशन कुमार व नया नगर वार्ड नंबर 14 निवासी अमित कुमार को हिरासत में लिया गया. कहा कि ये सभी एक चौकी पर हथियार को खोल कर रखे हुए थे. वहीं एक लोडेड देसी पिस्टल, 22 कारतूस, दो बैरल, दो स्लाइडर, दो पिस्टल का खुला हुआ बॉडी, तीन खाली मैग्जीन, तीन जोरा स्टॉक, दो स्प्रिंग गार्ड, एक ट्रिगर गार्ड, तीन टेकुआ, बॉडी स्लाइर दो, स्क्रू 10, एक कैंची, एक चाकू, एक लोहे का बड़ा दबिया, एक स्क्रू ड्राइवर, सात मोबाइल एवं एक बाइक भी घटना स्थल से बरामद गिया गया. सभी गिरफ्तार अपराधी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. कहा कि सुपौल थाना कांड संख्या 524/24 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी श्री यादव ने बताया कि सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महफूज आलम, सत्येंद्र चंद्र उपाध्याय, पैंथर के जवान, डीआईयू की टीम सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें