27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री प्रखंड समिति की पहली बैठक, योजनाओं में अनियमितता पर उठे सवाल

सदस्यों ने नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैगिंग के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया

त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीपीसी भवन में सोमवार को नवगठित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष कमाल खान ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. सदस्यों ने नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिओ टैगिंग के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया. इस पर नप कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने मामले की जांच के लिए लिखित आवेदन देने को कहा. बैठक में वार्ड नंबर 22 स्थित नदी किनारे प्राथमिक विद्यालय मेढ़िया के भवन की जर्जर स्थिति को लेकर भी चिंता जताई गई. सदस्यों ने इसे कभी भी गंभीर हादसे का कारण बताया और शीघ्र मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की. अंचल कार्यालय में दलालों की भूमिका पर नाराजगी बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन जैसे कार्यों में कर्मचारियों और उनके निजी दलालों द्वारा पैसे की मांग किए जाने की शिकायत सामने आई. इस पर समिति ने संबंधित पदाधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की. सदस्यों ने बताया कि कई पंचायतों में उप-स्वास्थ्य केंद्र जर्जर या निर्माणाधीन हैं और एएनएम समय पर नहीं पहुंचती. इसके समाधानस्वरूप, ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों को फिलहाल समीप के विद्यालयों या पंचायत सरकार भवनों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में एनएच 327 ई पर बाजार क्षेत्र में अनियंत्रित ढंग से खड़े ई-रिक्शा के कारण आवागमन में हो रही कठिनाइयों और जाम की समस्या पर भी सदस्यों ने चिंता जताई और व्यवस्था सुधारने की मांग की. बैठक में प्रखंड प्रमुख काजल देवी, बीडीओ अभिनव भारती, नप कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल, एमओ शुभम कुमार, राजस्व पदाधिकारी राकेश कुमार, कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि, जेई राकेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक एस. अदीब अहमद, बीस सूत्री उपाध्यक्ष शंभु कुमार सुमन, सदस्य संजय अग्रवाल, श्रवण कुमार, महानंद मंडल, बैधनाथ मेहता, रिंकी देवी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel