Firing: सुपौल. बिहार के सुपौल जिले में सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर में दवा व्यापारी को बदमाश ने गोली मार दी. गोली व्यापारी के सीने में लगी. आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी व्यवसायी को सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. फिलहाल शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं. घटना रविवार सुबह 8 बजे उस वक्त घटी, जब सुखपुर वार्ड 13 के अरविंद उर्फ पप्पू सिंह दुकान खोलने घर से आए थे. इसी क्रम में गांव का ही एक युवक उनपर गोली चला दी.
पहले फूंक चुका है मोटरसाइकिल
जख्मी दवा कारोबारी पप्पू सिंह के पुत्र बंटी सिंह ने बताया कि उसक पापा सुबह घर से दुकान खोलने के लिए आए थे. करीब साढ़े 7 बजे अचानक से रंजीत उर्फ टिंकू वहां आ धमका और पापा को गोली मारकर फरार हो गया. सुबह-सुबह हुई इस वारदात से सुखपुर के लोग काफी दहशत में हैं और व्यापारी खौफ़जदा हैं. दवा कारोबारी के बहनोई मनोज सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसके साले पर गोली चलानेवाला रंजीत उर्फ टिंकू ने उसके साले की बाइक में भी आग लगा दी थी. हालांकि स्थानीय स्तर पर पंचायती कर मामला को रफा-दफा कर दिया गया था. उधर, परिजनों की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नशीली दवा का विरोध करनेकी मिली सजा
इधर, गोलीबारी की घटना के बाद सुखपुरा में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. लोगों का कहना था कि पप्पू सिंह नशे के कारोबार का विरोध करते हैं. यह बात आरोपी युवक को नागवार गुजरने लगी और उसने उसे गोली मार दी. ग्रामीणों की माने तो व्यापक पैमाने पर इलाके में नशे का कारोबार हो रहा है. इसका नेटवर्क काफी दूर-दूर तक है, लेकिन पुलिस की पहुंच इसे काफी दूर है. दोनों के बीच नशे के धंधे को लेकर कई बार बहस हो चुकी है. आज की फायरिंग के पीछे भी यह कारण बताया जा रहा है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.