11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच पर खड़े ट्रक में लगी आग, भारी मात्रा में जूट जलकर राख

दमकल व लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू

– सिमराही बाजार में एनएच 27 पर मंगलवार शाम की घटना – दमकल व लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू राघोपुर. सिमराही बाजार में मंगलवार की शाम एनएच 27 पर खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया. ट्रक पर बड़ी मात्रा में जूट लदा था जो देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए, जिसके कारण स्थिति गंभीर होने से बच गई. लोगों ने बताया कि ट्रक जिस स्थान पर खड़ा था उसके ऊपर लगे बिजली के खंभे पर उस समय एक पक्षी बैठा हुआ था. इसी दौरान खंभे से चिंगारी निकली जो सीधे ट्रक पर लदे जूट पर गिर गई. सूखा पाट चिंगारी के संपर्क में आते ही भड़क उठा और कुछ ही पलों में आग तेज लपटों में बदल गई. जूट व्यवसायी पवन गुप्ता ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया. उन्होंने कहा कि आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव के लिए समय ही नहीं मिला. स्थानीय लोगों द्वारा किए गए प्रयासों से कुछ मात्रा में सामान हटाया गया, लेकिन अधिकांश जूट पूरी तरह जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. वहीं एनएच 27 पर आग लगने के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन आग नियंत्रित होने के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हो गया. इस घटना ने एक बार फिर राघोपुर क्षेत्र में दमकल की कमी को उजागर कर दिया है. यहां दमकल वाहन उपलब्ध नहीं रहने की वजह से अन्यत्र जगहों से गाड़ियां बुलानी पड़ी, जिससे कार्रवाई में देरी हुई और नुकसान बढ़ गया. लोगों का कहना है कि राघोपुर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में कम से कम दो स्थायी दमकल की जरूरी है, ताकि भविष्य में आगजनी की घटनाओं में तुरंत राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel