24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, एक दर्जन लोग जख्मी, पुलिस के विलंब से पहुंचने पर किया सड़क जाम

दोनों तरफ से करीब 01 घंटे तक पुरुष के साथ साथ महिलाओं में मारपीट होते रहा

कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया माहे पंचायत स्थित गिदराही वार्ड नंबर 01 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सत्यदेव साह के साथ दियाद के ही रामशरण साह, राम नारायण साह, दयानंद साह तथा शिवन साह के बीच आवासीय जमीन में पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है. विवादित जमीन में शुक्रवार को अंचलाधिकारी उमा कुमारी अपने साथ अंचल अमीन को लेकर नापी भी कराया व रिपोर्ट लेकर जैसे ही वहां से निकल कर गयी, इसी दौरान कुछ देर के बाद ही दोनों तरफ से विवाद बढ़ गया तथा मारपीट शुरू हो गया. स्थिति इतना भयानक थी कि बीच बचाव की भी लोग हिम्मत नहीं जुट रहा था. दोनों तरफ से करीब 01 घंटे तक पुरुष के साथ साथ महिलाओं में मारपीट होते रहा. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पिपरा पुलिस को दिया. सूचना के बाद पुलिस को थोड़ा विलंब होने से नाराज एक पक्ष के महिलाओं ने निर्मली-किशनपुर ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया. जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. जिस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर पिपरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों पक्ष के ज़ख्मी को अविलंब इलाज के लिए अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लेकिन किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें