निर्मली. मरौना प्रखंड स्थित नदी थाना क्षेत्र के बेलही गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया. घायलों में बेलही गांव के वार्ड 06 निवासी गुंजन पंडित और उनकी पत्नी मुनरदेवी शामिल हैं. इसके अलावा उनके पुत्र शिवजी पंडित, बहू भीभा देवी और बुधन पंडित भी घायल हुए हैं. अस्पताल में उपस्थित डॉ रजनीश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गुंजन पंडित की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

