23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल का शौचालय ढहने से महिला कर्मी की मौत

लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश

-लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट ललित नारायण उच्च विद्यालय में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में विद्यालय की महिला परिचारिका कुमारी निर्मला देवी (उम्र 50 वर्ष) की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब वे शौचालय गई थीं और जर्जर शौचालय अचानक ढह गया. निर्मला देवी दीवार के मलबे के नीचे दब गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और विद्यालय कर्मियों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. परिवार में कोहराम, गांव में मातम का माहौल मृतका की पहचान बायसी पंचायत के डुमरी वार्ड नंबर 04 निवासी रामचंद्र मेहता की पत्नी के रूप में हुई है. घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. शौचालय की स्थिति पहले से थी खराब, ग्रामीणों ने बताया लापरवाही का नतीजा ग्रामीणों ने घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शौचालय की स्थिति कई दिनों से खराब थी, लेकिन न तो कोई मरम्मत कराई गई और न ही कोई सतर्कता बरती गई. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय के ठीक बगल में कुछ महीने पहले गड्ढा खोदा गया था, जिससे उसकी नींव कमजोर हो गई थी. यदि समय रहते मरम्मत या सावधानी बरती जाती, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी. राहत कार्य में जुटे स्कूल स्टाफ भी घायल हादसे के तुरंत बाद विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार और नाइट गार्ड रामू मंडल ने मलबा हटाने और निर्मला देवी को बचाने का प्रयास किया. इस प्रयास में दोनों घायल हो गए. ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की कड़ी मशक्कत के बाद निर्मला देवी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है. ग्रामीणों ने इस घटना को सरासर प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते विद्यालय प्रशासन सचेत होता, तो यह दुखद हादसा रोका जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel