– मृतक राहुल कुमार माता-पिता का था इकलौता बेटा, चार माह पहले किया था अंतर्जातीय विवाह कटैया निर्मली. प्रेम विवाह करने की कीमत एक छात्र को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पिपरा थाना क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत निवासी राहुल कुमार, जो दरभंगा के डीएमसीएच में बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर का छात्र था, की मंगलवार देर शाम ससुर ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हृदयविदारक घटना से जहां मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं शिक्षा जगत और समाज में भी गहरा आक्रोश है. 25 वर्षीय राहुल कुमार, तुलापट्टी पंचायत वार्ड नंबर 08 निवासी गणेश मंडल एवं अनिता देवी का इकलौता पुत्र था. नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात तनु प्रिया से हुई. दोनों ने बीते चार माह पूर्व प्रेम विवाह कर लिया था. तनु प्रिया, प्रेम शंकर झा की पुत्री है और उसी संस्थान में छात्रा थी. हालांकि यह विवाह अंतर्जातीय होने के कारण लड़की के परिजन इस रिश्ते से नाराज थे. उन्होंने पहले इस विवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन तनु प्रिया ने कोर्ट में 164 के बयान में राहुल के साथ रहने की इच्छा जाहिर की, जिससे मामला समाप्त हो गया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में डीएमसीएच में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. मंगलवार को अचानक लड़की के पिता प्रेम शंकर झा दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) पहुंचे और अपने दामाद राहुल कुमार को गोली मार दी. गोली लगते ही राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही राहुल की हत्या की खबर उसके गांव तुलापट्टी पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मच गया. बुधवार सुबह जब राहुल का पार्थिव शरीर गांव लाया गया, तो हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए जुट गए. मां अनिता देवी और पिता गणेश मंडल का रो-रो कर बुरा हाल था. राहुल की पत्नी तनु प्रिया भी शव के साथ तुलापट्टी पहुंची, जो अपने पति को देखकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. इस हृदयविदारक दृश्य को देख गांव का हर व्यक्ति स्तब्ध और भावुक हो गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. लोगों ने दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

