वीरपुर. कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिले के प्रत्येक प्रखंड के चयनित पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों के फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जाना है ताकि किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. इसी के निमित्त मंगलवार को बसंतपुर प्रखंड के बनेलीपट्टी पंचायत सामुदायिक भवन में एक कैंप लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री किया गया. आयोजित शिविर में बसंतपुर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार व राजीव रंजन के साथ साथ संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार मौजूद थे. प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रैयत किसान को फार्मर रजिस्ट्री करना आवश्यक है. क्योंकि इस रजिस्ट्री से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों को मिला सकेगा. जैसे पीएम किसान योजना का लाभ, पीएमएफवाय, फर्टीलाइजर सब्सिडी का लाभ, मौसम से जुडी सूचना, बाजार से संबंधित जानकारी किसानों को मिला सकेगी. बताया कि यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा. प्रथम चरण में किसान रजिस्ट्री का कार्य क़ृषि विभाग की ओर से आयोजित कैंप लगाकर किया जाएगा वहीं इसके बाद इसका सत्यापन राजस्व विभाग की ओर से किया जाएगा जो सीओ स्तर पर होगा. बताया कि प्रथम चरण में बसंतपुर प्रखंड के दो पंचायतों का चयन किया गया है. जिसमे बनैलीपट्टी और परमानंदपुर पंचायत के नाम शामिल हैं. हालांकि बाद में अन्य पंचायतों में भी यह कार्य विभागीय निर्देशानुसार किया जाएगा. कहा कि रैयत बनेलीपट्टी पंचायत के सामुदायिक भवन और परमानन्दपुर पंचायत के पंचायत भवन में केम्प लगाकर उक्त कार्य किया जा रहा है. प्रथम दिन 10 किसानों का किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया गया. आगे भी यह कार्य जारी रहेगा. किसान अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज, आधार कार्ड, आधार से जुड़े मोबाइल लेकर कैंप में जायेंगे ताकि आसानी से किसान रजिस्ट्री का कार्य पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है