24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम शंभुनाथ को विदाई, अभिषेक कुमार ने संभाला कार्यभार

शंभुनाथ को विदाई, अभिषेक कुमार ने संभाला कार्यभार

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज

अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को एक भावनात्मक और गरिमामयी विदाई-सह-स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) शंभु नाथ को भावभीनी विदाई दी गई, जबकि नवपदस्थापित एसडीएम अभिषेक कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. डीसीएलआर संस्कार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेणीगंज और छातापुर प्रखंड के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, समाजसेवी और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया. अतिथियों ने दोनों अधिकारियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया. वक्ताओं ने एसडीएम शंभुनाथ के कार्यकाल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल विधि-व्यवस्था को मजबूती प्रदान की, बल्कि आपदा प्रबंधन, भूमि विवाद निपटान, योजनाओं का क्रियान्वयन और जनता से संवाद को भी प्राथमिकता दी. उनकी नेतृत्व क्षमता, संवेदनशीलता और टीम भावना की सभी ने सराहना की. वक्ताओं ने कहा कि त्रिवेणीगंज की जनता उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखेगी. मौके पर डीएसपी बिपिन कुमार, पीजीआरओ त्रिवेनीगंज, बीडीओ अभिनव भारती, त्रिवेनीगंज सीओ प्रियंका सिंह, छातापुर सीओ राकेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ मनीषा कुमार मीनू, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुभम कुमार व संतोष कुमार, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सर्कल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, सब-इंस्पेक्टर निधि गुप्ता, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार नीलम, विधिज्ञ संघ अध्यक्ष राजकुमार हजारी, अधिवक्ता मनोज रोशन, डॉ. मेथ्यु एंड देव, जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीन, पूनम देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित थे.

नव पदस्थापित एसडीएम ने जताई प्रतिबद्धता

नये अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि वे पूर्ववर्ती अधिकारियों से प्रेरणा लेकर जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, पारदर्शी प्रशासन और क्षेत्र के समग्र विकास को प्राथमिकता देंगे. आम नागरिकों के बीच एक सेतु बनकर काम करना उनका उद्देश्य रहेगा. कार्यक्रम अंत में एसडीएम शंभु नाथ ने सभी के सहयोग और प्रेम के लिए आभार व्यक्त किया, नव पदस्थापित एसडीएम अभिषेक कुमार ने सबके साथ मिलकर विकास की दिशा में कार्य करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel