– किसानों की खुशहाली ही देश की समृद्धि का आधार : मुकेश कुमार त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में कृषि परिवार के तत्वावधान में स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में निवर्तमान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार रवि को भावभीनी विदाई दी गई, जबकि नवपदस्थापित एसडीएओ मुकेश कुमार व बीएओ अमित कुमार का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि किसानों की खुशहाली ही देश की समृद्धि की नींव है. कृषि एक अत्यंत महत्वपूर्ण और आधारभूत क्षेत्र है, जिसकी जिम्मेदारी हम सबके कंधों पर है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से त्रिवेणीगंज को कृषि के क्षेत्र में बिहार में अग्रणी स्थान दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में निवर्तमान पदाधिकारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर एटीएम पंकज कुमार, स्वर्णिम कुमारी, कृषि समन्वयक अरविंद कुमार, महेश कुमार, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार रमण, राजप्रताप अग्निहोत्री, कृषि कर्मी सुरेंद्र दास, विशाल कुमार, श्याम कुमार, टीवी संजन, किसान सलाहकार हेमंत कुमार, पवन कुमार, पप्पू कुमार, योगानंद कुमार योगेश, अंबुज कुमार, बमबम कुमार, विमल कुमार, अशोक सरदार, चंद्रप्रकाश भगत, खाद विक्रेता पंकज भगत समेत कई गणमान्य कृषक, सलाहकार एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

