30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानांतरित डीएम के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित , भावुक पल में दी गयी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा, सुपौल में बिताया गया समय मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा

सुपौल. जिलाधिकारी के रूप में सेवा दे चुके आईएएस अधिकारी कौशल कुमार के स्थानांतरण के उपरांत सोमवार की संध्या जिला अतिथि गृह में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप विकास आयुक्त सारा असरफ, अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कौशल कुमार के कार्यकाल की सराहना की और उनके प्रशासनिक नेतृत्व की प्रशंसा की. सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री कुमार के कार्यकाल में जिले में विकास की गति तेज हुई और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई. उपस्थित लोगों ने भावुक होकर उन्हें दरभंगा में नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि सुपौल हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा. अपने विदाई संबोधन में कौशल कुमार ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों और आमजनों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, सुपौल में बिताया गया समय मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा. यहां की टीम, जनता और जनप्रतिनिधियों से जो सहयोग मिला, वह हमेशा स्मरणीय रहेगा. मौके पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel